Best Funny Jokes in Hindi | हिंदी में चुटकुले
Best Funny Hindi Jokes |
सॉलिड रीज़न
एक दोस्त (दुसरे से ): तुम स्कूल क्यूँ नहीं आरहे हो ...?
दूसरा दोस्त: यार ! मेरे बाबा कहते हैं की एक ही जगह बार बार जाने से इज्ज़त घटती है.
मज़ाक़
एक आदमी (दुसरे से ): तुम्हारे घर में आग घुस आई है ...चलो भागो.
दूसरा आदमी: मज़ाक़ न करो , घर की चाबियां तो मेरे पास हैं.
आदत
एक डॉक्टर को इंशाअल्लाह, माशाअल्लाह कहने की
आदत थी. एक दिन वो एक मरीज़ को देखने
गया....
मरीज़: डॉक्टर सहाब मेरे पेट में दर्द है.
डॉक्टर: माशाअल्लाह.
मरीज़ (घबरा कर ): क्या मैं जल्दी मर जाऊंगा.
डॉक्टर: इंशाअल्लाह.
छे बज चुके हैं...!
मियां बीवी में झगडा हो गया और दोनों में बात
चीत बंद हो गयी. लेकिन फिर कागज़ कलम के द्वारा एक दुसरे को लिख लिख कर बात करने
लगे.
एक सुबह मियां को जल्दी जाना था इस लिए वो
चिट्टी पर एक मेसेजलिख कर सो गाए जिस पर लिखा था “मुझे सुबह छे बजे उठा देना.”
अगली सुबह जब मियां की आँख खुली तो दस बज रहे
थे . इन्हें बीवी पर बड़ा गुस्सा आया मगर बीवी का लिखा हुवा कागज़ देख कर तमाम
गुस्सा जाता रहा जिस पर लिखा था .....
“उठ जाईये...! छे बज चुके हैं.”
सबूत
शिक्षक (छात्र से ): ज़मीन गोल होने के तीन सबूत पेश करो?
छात्र: नंबर 1....आप से सुना है, नंबर 2.....पिता जी
कहते हैं और नंबर 3.....किताबों में लिखा है.
पागल कौन...?
एक पागल आदमी खम्बे पर चढ़
गया और ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगा “मैं कूद कर मर जाऊँगा..” इस की अवाज़ सुन कर वहां
एक बड़ा हुजूम जमा हो गया और लोग इस से कहने लगे की उतर जाओ, लेकिन वो ना माना.
इतने में वहां से दूसरा पागल जा रहा था,
उस ने देखा तो जल्दी से वो भी खम्बे पर चढ़ गया, और पहले पागल के कान में कुछ कहा
तो पहले वाला पागल और दूसरा दोनों ही नीचे उतर आये.
लोगों ने दुसरे पागल से पुछा की यौम ने
ऐसा क्या कह दिया की वो नीचे ही उतर आया?
दुसरे
पागल ने कहा... “मैं ने उस से कहा की जल्दी उतर जाओ, वरना क़ैंची लेकर खम्बा काट
डालूँगा.”
उम्र
एक दिन चूहे के बच्चे की
मुलाक़ात हाथी के बच्चे से हो गयी. चूहे के बच्चे ने हाथी के बच्चे से पुछा...
“तुम्हारी उम्र कितनी है...?” हाथी ने कहा “2 साल”. चूहे का बच्चा ये सुन कर बड़ा
हैरान हुवा की इतनी उम्र में इतना बड़ा जिस्म.
अब हाथी के बच्चे ने चूहे के बच्चे से पूछ
लिया, “ और तुम्हारी उम्र कितनी है..?” सवाल सुन कर चूहे ने कहा... “उम्र तो मेरी
भी 2 साल है लेकिन मेरी सेहत ज़रा खराब है.”
आखरी ख्वाहिश
एक रिपोर्टर ने फांसी के क़ैदी से सुवालात
करते हुवे पुछा, “आप की आखरी ख्वाहिश क्या है...?” इस पर क़ैदी ने जवाब दिया .....
“मेरी जगह आप ही लटक जाईये.”
कवी का जवाब
एक कवि ने वही पुराने ईद के कपड़े पहने लेकिन उसके
जूते नए लग रहे थे। लोगों को लगा कि यह चोरी की है। कवि ने लोगों की आँखों को देखते
हुए कहा ..
येह जो जूते हैं....
येह ना समझो चुरा कर लाया हूँ;
येह तो खुदा की देन हैं,
उसी के घर से उठा कर लाया हूँ.
स्पष्ट अंतर
एक सामान्य
महिला और एक फिल्म अभिनेत्री के बीच का अंतर बहुत स्पष्ट होता है कि एक साधारण महिला
अपनी शादी का जोड़ा शादी के बाद अपनी बेटी की शादीके लिए महफूज़ रखती है, जबकि एक फिल्म
अभिनेत्री अपनी शादी का जोड़ा अपनि दूसरी शादी के लिए संभाल कर रखती है.
No comments:
Post a Comment