Advertisement

Responsive Ads Here

Tip for the Mobile Users: Use  the Desk Top Mode in Browser & change the Mobile Screen in Landscape Mode for best experience of the site.

We are frequently adding more stuff on a regular time of interval. So do subscribe to the website to get the notification via email. And don't forget to visit the site again.

Showing posts with label Funny Shayari. Show all posts
Showing posts with label Funny Shayari. Show all posts

Monday, April 27, 2020

Most funny shayari in Hindi | हिंदी में फनी शायरी

Most Funny Shayari In Hindi | हिंदी में फनी शायरी
         शायरी दिल की जुबान होती है. शायरी के बहुत कम शब्द अपने अन्दर बड़े अर्थ रखते हैं. और अगर शायरी में Fun लाया जाए तो शायरी कहने , पढने और सुनने में भी बड़ा मज़ा आता है. इसी तरह यहाँ पर Funny शायरी को आप सब के लिए पेश किया जा रहा है.   


Shayari In Hindi
Very Funny Hindi Shayari


लम्बी उम्र...!

 दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी मेरे कत्ल की तैयारी..
मैं पहुंचा तो बोलें यार बहुत लम्बी उम्र हे तुम्हारी..”!

ताक़त

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा !!
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे..!!

 शहर का शायर

मुझे इतना भी मत घुमा ऐ ज़िन्दगी,
मैं शहर का शायर हूँ, MRF का टायर नहीं!


बीवी की धाक  

जली को आग कहते हैं!
बुझी को राख कहते हैं!
जिसका Missed call देखते ही इंसान घर आ जाये!
उसे बीवी की धाक” कहते हैं!

ऑफर

गिटार सीखा था यारो उसको पटाने के लिए,
आज ऑफर आया है उसकी शादी में बजाने के लिये!

सारे के सारे  

चम चम करती चाँदनी टिम टिम करते तारे..
कोई मेसेज़ नहि भेज रिया उज्जैन गए क्या सारे!!

तारे गिनने का हिसाब

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है,
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,
महबूब आये या न आये,
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!

इलेक्शन  

काश दिलों के भी इलेक्शन होते !
मैं धांधली करके तुम्हे जीत लेता !!

लव स्टोरी

चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी, दोनो लगे मिलने चोरी चोरी,
चूहा बोला, “आओ खेले आंख मिचौली,”
बिल्ली चूहे को खा कर बोली,
“जानू sorry ! I Hate Love Story”!

बन्दर भगाने का बहाना

वो छत पर चढे पतंग उड़ाने के बहाने
बाजु वाली भी आई कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने ।

सब के सब

मटर पनीर समझ कर दोस्त बनाए थे ..
साले सब के सब टिंडे निकले..!!

शादी के बाद आदमी....!

बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है ।

पहचान

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है
और बंद भट्ठी में भी दारू उन्हीं को मिलती है, जिनकी भट्ठी में पहचान होती है!

जब तक...!

दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे, और अगर फिर रूठे
तो निकाल डंडा मार साले को , जब तक डंडा ना टूटे।

लड़की पटाने के चक्कर में

किस्मत आजमा चुका हूं, नसीब आजमा रहा हूं,
FACEBOOK पर एक लड़की पटाने के चक्कर में 15 लड़के  पटा चुकाहूँ

Sunday, April 26, 2020

Latest funny shayari in Hindi | हिंदी में फनी शायरी

Latest Funny Shayari in Hindi | हिंदी में फनी शायरी 

शायरी दिल की जुबान होती है. शायरी के बहुत कम शब्द अपने अन्दर बड़े अर्थ रखते हैं. और अगर शायरी में Fun लाया जाए तो शायरी कहने , पढने और सुनने में भी बड़ा मज़ा आता है. इसी तरह यहाँ पर Funny शायरी को आप सब के लिए पेश किया जा रहा है.   


Shayari in Hindi
Very Funny Hindi Shayari

जिंदा ही ....!
हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,
शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे।

आज भी...

वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
ये तो उनके बच्चे ही कम्बख्त हैं,
जो हमें मामा-मामा बुलाते है।

तुम तो थे ही गधे...

पति : हमें तो अपनों ने ही लूटा,
गैरों में कहां दम था;
हमारी कश्ती भी वहां डूबी,
जहां पानी कम था।
पत्नी : तुम तो थे ही गधे,
तुम्हारी अकल में कहां दम था;
वहां कश्ती लेके ही क्यों गए,
जहां पानी कम था

कमाल करदेंगे...

हम इश्क़ में कमाल करदेंगे,
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे,
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे।

मोहब्बत की सज़ा

उसने कहा कि मुझे मोहब्बत की सजा दो !
मैंने जाके सब कुछ उसकी मम्मी को बता दिया !!

ज़िन्दगी की शाम

मोहब्बत हो गई है डाकू सुल्ताना की बेटी से !
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये !!

अपनी रज़ाई में

मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में।

गेहूं काटने के बाद...

न वफा का जिकर होगा,
न वफा कि बात होगी,
अब मोहब्बत जिससे भी होगी,
गेहूँ काटने के बाद होगी..।।

ज़िद्दी कमीना

अर्ज़ किया है...
वो कहती अपने भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो,
ज़रा गौर फरमाइये...
वो कहती अपने भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो,
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना,
पहले कुत्ते की तरह घसीटो।

जिस दिन ज़मानत हुई ....?

जेलर: सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार...
कैदी: गम ए उल्फत मे जो जिन्दगी कटी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खतम तुम्हारी ।

तेरी गली में...

अब क्या बताएं ज़ालिम कैसे गुजारते हैं,
संडे तेरी गली में मंडे तेरी गली में,
सीने पे हाथ रख कर तुझको पुकारते हैं,
जब मारते हैं पत्थर मुंडे तेरी गली में।

ज़िन्दगी का दही

हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने,
बूंदियां मिलती गयीं... रायता बनता गया।

कान के नीचे...

एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया:
अलफ़ाज़ तेरे, गीत मेरे,
ग़ज़ल कोई सुना डालू क्या?”
लड़की बोली:
हाथ मेरे, गाल तेरे,
कान के निचे बजा डालू क्या?”

Friday, April 24, 2020

Funny Shayari in Hindi | हिंदी में फनी शायरी

Funny Shayari in Hindi | हिंदी में फनी शायरी

             शायरी दिल की जुबान होती है. शायरी के बहुत कम शब्द अपने अन्दर बड़े अर्थ रखते हैं. और अगर शायरी में Fun लाया जाए तो शायरी कहने , पढने और सुनने में भी बड़ा मज़ा आता है. इसी तरह यहाँ पर Funny शायरी को आप सब के लिए पेश किया जा रहा है. 


Funny Hindi Shayari
Funny Hindi Shayari


गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए


चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती;
वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती;
और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती

झूट बोलने के बाद

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ़ करे इतना झूट बोलने के बाद

तिरछी नज़र से

जब देखा उन्हों ने तिरछी नज़र से,
कसम खुदा की मदहोश हो गए हम,
जब पता चला नजर ही तिरछी है,
तो वहीँ खड़े-खड़े बेहोश हो गए हम।

हर तरफ मुमताज़

सफ़र लंबा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले न मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताज महल न बनाइये महेंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।

सच्चाई

सितारों में आप, हवाओ में आप,
फिज़ाओ में आप, बहरो में आप,
धूप में आप, चाओं में आप,
सच ही सुना है कि....
बुरी आत्माओं का कोई ठिकाना नहीं होता।

वो तू नहीं...!

 ऐ खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है।

आँखों में काजल काफी नहीं...!

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया की नज़र से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में निम्बू मिर्ची भी लटकाया करो।

कौन करेगा...?

मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा?
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा?
ऐ-खुदा, मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी पे "लुंगी डांस" कौन करेगा

अब शादी हो गयी है पर...

शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज महल बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,
अब ताज महल बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।

मोहल्ले में...

धोखा मिला जब प्यार में हमे,
ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।

जब मुह खुलवाया...!

ना जाने वो हमसे क्या छुपाती थी,
कुछ था जरुर उसके प्यारे से होंठो पे,
मगर ना जाने क्यों हमसे शर्माती थी,
जब मुह खुलवाया तब जाकर मालूम हुआ,
कम्बख्त चुप-चाप पान मसाला चबाती थी।

कुछ तो फर्क...

ऐ खुदा हिचकियों में
कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के
कौन सी वाली याद कर रही है।