Most Funny Shayari In Hindi | हिंदी में फनी शायरी
शायरी दिल की जुबान होती है. शायरी के बहुत कम शब्द अपने अन्दर बड़े अर्थ रखते
हैं. और अगर शायरी में Fun लाया जाए तो शायरी कहने , पढने और सुनने में भी बड़ा मज़ा
आता है. इसी तरह यहाँ पर Funny शायरी को आप सब के लिए पेश किया जा रहा है.
Very Funny Hindi Shayari |
लम्बी उम्र...!
“दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी मेरे कत्ल की तैयारी..”
“मैं पहुंचा तो बोलें यार बहुत लम्बी उम्र हे तुम्हारी..”!
ताक़त
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा !!
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे..!!
शहर का शायर
मुझे इतना भी मत घुमा ऐ ज़िन्दगी,
मैं शहर का शायर हूँ, MRF का टायर नहीं!
बीवी की धाक
जली को आग कहते हैं…!
बुझी को राख कहते हैं…!
जिसका Missed call देखते ही इंसान घर आ जाये…!
उसे “बीवी की धाक” कहते हैं…!
ऑफर
गिटार सीखा था यारो उसको पटाने के लिए,
आज ऑफर आया है उसकी शादी में बजाने के लिये!
सारे के सारे
चम चम करती चाँदनी टिम टिम करते तारे..
कोई मेसेज़ नहि भेज रिया उज्जैन गए क्या सारे!!
तारे गिनने का हिसाब
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है,
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,
महबूब आये या न आये,
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
इलेक्शन
काश दिलों के भी इलेक्शन होते !
मैं धांधली करके तुम्हे जीत लेता !!
लव स्टोरी
चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी, दोनो लगे
मिलने चोरी चोरी,
चूहा बोला, “आओ खेले आंख मिचौली,”
बिल्ली चूहे को खा कर बोली,
“जानू sorry ! I Hate Love Story”!
बन्दर भगाने का बहाना
वो छत पर चढे पतंग उड़ाने के बहाने
बाजु वाली भी आई कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने ।
सब के सब
मटर पनीर समझ कर दोस्त बनाए थे ..
साले सब के सब टिंडे निकले..!!
शादी के बाद आदमी....!
बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है ।
पहचान
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान
होती है…
और बंद भट्ठी में भी दारू उन्हीं को मिलती है, जिनकी
भट्ठी में पहचान होती है!
जब तक...!
दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे, और अगर फिर रूठे
तो निकाल डंडा मार साले को , जब तक डंडा ना टूटे।
लड़की पटाने के चक्कर में
किस्मत आजमा चुका हूं, नसीब आजमा रहा हूं,
FACEBOOK पर एक लड़की पटाने के चक्कर में 15 लड़के पटा चुकाहूँ
No comments:
Post a Comment